लुधियाना : बीते दिन ही चाइना डोर को लेकर रोक लगाने के लिए पंजाब में डीजीपी गौरव यादव निर्देश जारी किए थे, लेकिन उसके बावजूद चाइना डोर अभी भी गलियों, मोहल्लों में धड़ल्ले से बिक रही है। जगराओं में चाइना डोर के कारण व्यक्ति बुरी तरह के घायल हो गया। पीड़ित की पहचान 45 वर्षीय रवि दीप कोठे पोना, कस्बा जगराओं के रूप में हुई है। रवि ने बताया वह एक्टिवा पर सवार होकर काम से कहीं जा रहा था कि अचानक कटी पतंग की डोर से वह उलझ गया। इसी दौरान रास्ते में चाइना पहले उसकी अंगुलियों में फंसी। इसके बाद जब डोर छुड़ाने की कोशिश की तो वह माथे में जा उलझी। इससे माथा और अंगुलियां दोनों बुरी तरह से कट गई। इस दौरान रवि खून से लथपथ सड़क गिर गया। रवि दीप मुताबिक 45 टांके उसके माथे पर और 11 टांके उसकी अंगुलियों पर लगे है वहीं गांव के लोगों में पुलिस के खिलाफ सख्त रोष है। लोगों का कहना है कि जो लोग दुकानों में अवैध रूप से प्लास्टिक की डोर बेच रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।







