लुधियाना : पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड ने लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के ऊपर फिर तज कस कर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को होने वाली डिबेट को लेकर उन्होंने एक लिस्ट भी तैयार की है। लेकिन प्रशासन ने इस पर कुछ भी बोलने से हाथ खड़े कर दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया की टीम भी दिल्ली से स्पेशल तौर पर बुलाई गई है। सुनील जाखड़ ने कहा कि जब बहस भगवंत मान ने अपने तरीके से ही करनी है मीडिया भी उनका होगा और एंकर भी उनके होंगे, तो वह हमारे से क्या बहस करेंगे। सुनील जाखड़ ने यह भी कहा कि हमारा स्टैंड पानी को लेकर बिल्कुल साफ है।पंजाब के पास एक बूंद भी पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब के कई इलाके में 1000 फीट तक पानी नहीं है, ऐसे में पानी दूसरे राज्य को देना उचित नहीं है। इस अवसर पर लगातार शराब पॉलिसी मामले में सुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी के लीडरों को राहत न मिलने को लेकर भी उन्होंने कहा के सुप्रीम कोर्ट यह साफ कर चुकी है उन्होंने कहा कि उसे मीटिंग में जो भी शामिल था वह कोई भी बच नहीं पाएगा। सुनील जाखड़ ने पर पंजाब की लायन आर्डर की स्थिति को लेकर भी सवाल खड़े किए है। लाइन ऑर्डर की स्थिति खराब हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ जा रहे हैं और उनके वहां पर कोई काम नहीं है, वह वोट मांग रहे है।पंजाब के पैसे की बर्बादी की जा रही है। पंजाब की सरकार को घेरा और मंच का संचालन करने के लिए जो नाम हमने दिए थे, उन में क्या दिक्कत है, उनको सरकार क्यों रिकमेंड नहीं करती। उन्होंने कहा कि निर्मल जोड़ा और भगवंत मान पहले बहुत सारे नाटक इकट्ठे कर चुके है, पर यह पंजाब का मुद्दा है। इस पर बात पूरी गंभीरता से होनी चाहिए, अपने आप को 30 मिनट से बढ़कर 40 मिनट देने मुद्दे पर भी कहा कि मैं सिर्फ एक लाइन में ही पूरा मुद्दा खत्म कर दूंगा।







