लुधियानाः आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. गोगी लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आप के विधायक थे. पुलिस के मुताबिक गोली लगने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.आप को बता दें कि पूरी घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। गोली लगने की सूचना मिलने के बाद उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वहीं पुलिस जांच में पता चलेगा कि यह आत्महत्या हैं हत्या हैं या वेपन साफ करते हुए गोली चली हैं। वहीं आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। गोली सिर के आरपार हो गई हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि मौत की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।