लुधियाना : बुधवार शाम को पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर सुखदेव उर्फ विक्की को ढेर कर दिया गया है।सुखदेव अपने साथियों के साथ गन पॉइंट पर लूट की वारदात करता था। गैंगस्टर सुखदेव 22 से ज्यादा केसों में वांटेड था। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गैंगस्टर सुखदेव की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह 4 लोगों का गैंग था।ये लोग पिछले काफी समय से इस इलाके में एक्टिव थे। इन्होंने शराब ठेकेदार, केमिस्ट और मनी एक्सचेंजर को गोली मारी थी। जिसके बाद से ही पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी। जब वह कोहाड़ा-माछीवाड़ा रोड पर गांव पंजेटा के पास पहुंचा तो उसे भनक लग गई कि पुलिस पीछे लगी हुई है।उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चला दी।इस क्रॉस फायरिंग में सीआईए-2 के इंचार्ज बेअंत जुनेजा पर भी गोली चलाई गई। गोली उन्हें लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह बच गए