लुधियाना: भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रवक्ता एस. एस. चन्नी (पूर्व आइएएस) ने कहा कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पंजाब की आटा मिलों के साथ मिलकर केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत पंजाब की जनता के लिए भेजे जा रहे उत्तम गुणवत्ता वाले गेहूँ में घपला कर रही है। चन्नी ने इस सबंधी जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के अधीन जो उत्तम गुणवत्ता वाला जो गेंहूँ केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार द्वारा पंजाब की जनता के लिए भेजा जा रहा है, उसे पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा आटा मिलों के साथ मिलकर पुराने तथा घटिया गुणवत्ता वाले गेंहूँ के साथ बदल कर उसका आटा पीस कर पंजाब की जनता तक पहुँचाया जा रहा है। जो कि पंजाब की जनता के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ है, जिसे कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। भगवंत मान लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भगवंत मान सरकार द्वारा आटा बनाकर अपनी फोटो लगा कर बाँट रही है, जो कि सरासर गलत है।एस. एस. चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पंजाब में जो आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, उसमें भी केंद्र सरकार द्वारा स्वस्थ्य मिशन के तहत भेजे गए सैकड़ों करोड़ के फंडों का दुरूपयोग किया गया है। पहले से चल रही डिस्पेंसरियों को रंग-रोगन कर उनका नाम बदल कर उन्हें आम आदमी क्लीनिक रख दिया गया। जबकि इन क्लीनिकों में तैनात स्टाफ अपने त्यागपत्र दे रहे हैं। इन क्लीनिकों में ना तो दवाईयां उपलब्ध हैं और ना ही मरीजों के टैस्ट हो रहे हैं। यहाँ तक कि सरकारी अस्पतालों की दशा भी बहुत चिंताजनक हो चुकी है। लोग सरकारी अस्पतालों को छोड़ कर प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवाने तथा लुटने के लिए मजबूर हैं।एस.एस. चन्नी ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं में छेड़छाड़ कर अपना नाम चमकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति के कारण लाभकारी योजनाएं केंद्र सरकार से पंजाब के लोगों को पर्याप्त लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पंजाब के लोगों को नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार अपनी झूठी शोहरत के लिए झूठे विज्ञापनों पर जनता के टैक्स के करोड़ों रूपये बर्बाद कर रही है। जबकि जनता इनकी असलियत जान चुकी है और इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी को सच का आईना दिखाएगी।