लुधियाना ( व्यूरो ): गांव मलौद से एक आम आदमी पार्टी के नेता को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है वह खुद को यूथ विंग का नेता बताता है। पुलिस ने घर पर छापामारी करते हुए वहां से 5 पिस्टल बरामद किए हैं। बताया गया है कि नेता की इलाके में किसी प्रधान के साथ रंजिश थी, जिसकी वजह से उसने अपने पास अवैध हथियार रखे थे। खन्ना पुलिस ने किसी मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने दीपक के पास अवैध हथियार होने की बात बताई। फिलहाल इस मामले में अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी।पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है। यह भी पता लगा कि वे अवैध हथियार कहां से लेकर आए। बता दें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहले ही कह चुके कि बेशक कोई उनकी पार्टी का ही नेता क्यों न हो यदि वह कोई गलत काम करता तो उस पर सख्त कार्रवाई पुलिस करे।







