लुधियाना : विजीलैंस की टीम ने मंगलवार को कोर्ट काम्प्लेक्स लुधियाना के हवालात में ड्यूटी पर तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) मेघराज को रिश्वत की मांग करने और 1000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया। जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी एएसआई को लुधियाना के सतगुरु नगर निवासी रमनजीत कौर की शिकायत पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने विजीलैंस ब्यूरो का जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी ने 4 जनवरी को अदालत में पेशी के समय उसके पति जो कि न्यायिक हिरासत में था उसे हिरासत में रखने के लिए एक हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। वीबी ने आरोपों की जांच की व आरोपी पुलिस अधिकारी को रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी के खिलाफ सतर्कता ब्यूरो थाना लुधियाना में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।