लुधियाना: भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार थाना मेहरबान में तैनात एएसआई अरुण कुमार किसी केस को हल करवाने के लिए व्यक्ति से रिश्वत की मांग कर रहा था। उक्त व्यक्ति ने पहले एएसआई को गूगल पे और पे-टीएम से पैसे भी दिए।इसके बाद उसने और पैसों की मांग की तो उक्त व्यक्ति ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर एएसआई को उस समय रंगे हाथों काबू कर लिया, जब वह कोर्ट परिसर के पास रिश्वत ले रहा था। इस मामले को लेकर जब विजिलेंस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी यह मामले की जांच चल रही है। इस मामले में कोई नई चीज सामने आती है तो हम मीडिया के सामने पेश करेंगे।







