जालन्धर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ) : थानां रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस ने गुम हुआ बच्चे को बेचने और खरीदने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई अशोक कुमार को बच्चे के पिता हीरालाल ने मामला दर्ज करवाई थी कि वह और पत्नी रेलवे स्टेशन टांडा पर सफाई लेबर का काम कर अपने घर को चलाती हैं और वह हर रोज की तरह 30 दिसंबर 2022 को काम करने के लिए चली गए व अपनी बेटी और उसका 3 साल का बच्चा घर पर अकेले थे उसी दौरान एक भिखारी घर पर आया और रो रहे बच्चे को चीज दिलवाने के बहाने घर से ले लिया जब बेटी ने अपनी मां को जाकर बताया की बिखरी जो कि रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाला व्यक्ति बच्चे को चीज व खिलौने बहाने ले गया है
तभी बच्चे की मां ने अपने पति को सारी घटना बताएं व पति ने सारी घटना सुनकर इस मामले की जानकारी पास लगते टांडा के जीआरपी थाने में दी और जीआरपी पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते ते हुए पता चला कि रतन सिंह भिखारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपी ने रिमांड के दौरान उसने बताया कि उसने बच्चे को अलीगढ़ में साइकल स्कूटर रिपेयर की दुकान चलाने वाले विजय को तीन हजार रुपए में बेच दिया था। तभी थाना जीआरपी के एसएचओ अशोक कुमार ने अपने एसीपी ओमप्रकाश से बातचीत कर जल्दी एक टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए यूपी के अलीगढ़ में भेजा गया मौके पर पुलिस टीम ने आरोपी को काबू किया पकड़े गए आरोपियों की पहचान रतन सिंह उर्फ सूरज पाल पुत्र मिजाजी लाल निवासी गांव किलर मऊ बागवाला यूपी और विजय सिंह पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी किशनपुर एकम बस्ती अलीगढ़ यूपी के रूप में हुई है। जिसके बाद जीआरपी पुलिस वहां पहुंची और बच्चे को और विजय को अपनी हिरासत में ले लिया।







