अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो जारी कर आप सरकार द्वारा की गई गारंटियों पर सरकार को किया घेराव : नवजोत सिद्धू

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
जालन्धर ( एस के वर्मा ): लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर के साथ नवजोत सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो जारी कर आप सरकार द्वारा की गई गारंटियों पर सरकार को घेराव किया। मीडिया से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि बजट में पैसे की एलोकेशन होती है। लेकिन गांरटियां बिना किसी बजट के दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों से झूठ बोला है। जिसके चलते आज लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। सिद्धू ने प्रेस वार्ता शुरू करने से पहले चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी थी और जो माफिया से पंजाब का खजाना भरने के लिए वसूली के तरीके बताए थे उसकी पूरी वीडियो सुनाई। IMG 20230422 152423    इसके बाद नवजोत सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को उन्हीं की गारंटियों पर घेरा। इसके बाद सिद्धू ने कहा कि आप पार्टी के मुखिया और पंजाब के सीएम मान ने कहा था कि पंजाब में नशा महीने के अंदर खत्म कर देंगे। दो महीने में माफिया राज खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब से नशा खत्म तो नहीं हुआ बल्कि अब तो आम आदमी पार्टी के शासन में नशे का समुद्र बह रहा है। नवजोत सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद 24 घंटे में बरगाड़ी का मसला हल कर देंगे। अभी तक कुछ नहीं हुआ। कैप्टन अमरिंदर सिंह के शासन में हुई जांच पर फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रेत माफिया से 54 हजार करोड़ वसूल सरकार के खजाना भरेंगे। वह पैसा कहां गया। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में शराब माफिया हावी हो गया है। सिद्धू ने कहा कि पहले आम आदमी पार्टी के नेता कहते थे कि पहले कहते थे हम शराब का माफिया पंजाब से खत्म कर देंगे। लेकिन अब अपने आप ही माफिया से सेटिंग करके 400-400 रुपए शराब की बोतल का रेट बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने सोचा था कि खरे निकलेंगे लेकिन सिरे के खोटे निकले। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि 22 सौ करोड़ रुपए की शराब माफिया चोरी कर रहा है। शीला दीक्षित के समय 530 रुपए की बोतल बेचकर ठेकेदार को 34 रुपए बचते। अब ठेकेदार कम माफिया जिससे इनकी सेटिंग है साढ़े तीन सौ से ज्यादा एक बोतल पर कमा रहा है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि सभी विदेश गए बच्चों को वापस पंजाब लाया जाएगा। उन्हें पंजाब में ही रोजगार दिया जाएगा. अब हमारे बच्चे नहीं बल्कि विदेशों से गोरे हमारे यहां पंजाब में काम करने के लिए आएंगे। उन्होंने भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम साहब पहले अपने बच्चों को तो वापस पंजाब में बुला लो। कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा कि चुनाव से पहले केजरीवाल और भगवंत मान कहते थे कि 36 हजार कर्मचारियों को पक्के कर देंगे। यह वही लोग है जो कहते थे कि हम धरने नहीं लगने देंगे।आज भी कर्मचारियों का जालंधर में धरना लगा है। अपने झूठ को पूरा करने के लिए कोई सरकार के पार कोई संसाधन नहीं है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जो 36 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था उसे पूरा कैसे करेंगे।क्यों न तो बजट में कोई पैसे का कोई प्रावधान किया और न ही सेलरी के लिए खजाने में ही कोई पैसा है। वीआईपी कल्चर खत्म करने की बातें करने वाले खुद और उनके रिश्तेदार भी बिना सुरक्षा के नहीं चलते हैं।
You Might Be Interested In
Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786