जालंधर ( एस के वर्मा ): लोकसभा क्षेत्र के उप चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने 9 विधानसभा क्षेत्रों में 1972 पोलिंग बूथों को स्थापित करने को अंतिम रूप दिया है। इन 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1621800 मतदाता हैं, जिनमें 844904 पुरुष, 776855 महिला और 41 थर्ड जेंडर के मतदाता है। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि जिले के 1,621,800 मतदाताओं में से सबसे अधिक 200,018 मतदाता फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 164,962 मतदाता है।इसी तरह नकोदर विधानसभा क्षेत्र में 191067, शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में 182026, करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में 179704, जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में 165973, जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में 168237, जालंधर नार्थ विधानसभा क्षेत्र में 183363 और जालंधर कैंट क्षेत्र में 186450 मतदाता है। उन्होंने कहा कि इन नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1850 सर्विस वोटर हैं, जिनमें 1728 पुरुष और 122 महिला मतदाता हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में 242, नकोदर में 252, शाहकोट में 250, करतारपुर में 228, जालंधर पश्चिम में 183, जालंधर सेंट्रल में 186, जालंधर उत्तरी में 196, जालंधर कैट में 218 और आदमपुर में 217 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए है । डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मौजूदा समय में 19 प्रत्याशी मैदान में हैं और नामांकन वापिस लेने का समय 24 अप्रैल दोपहर 3 बजे है।उन्होंने कहा कि उप चुनाव को उचित तरीके से संपन्न कराने के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन की तरफ़ से पुख़्ता प्रबंध किए जा रहे है।