चंडीगढ़ : विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए आप पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा के बाद सीएम भगवंत मान एक्शन के मूड में आ गए है। इस मामले में विपक्ष के घेराव के बाद सीएम मान ने ट्वीट कर कहा,” रिश्वतखोरी चाहे किसी ने भी, किसी भी तरीके से की हो, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों का विश्वास, प्यार और उम्मीदें मेरा हौसला बुलंद रखती हैं। जनता के टैक्स का पैसा खाने वालों पर न दया न तरस, कानून सबके लिए बराबर है”। आप पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा (बठिंडा ग्रामीण) को बठिंडा जिले के एक सरपंच से 4 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले विजिलेंस ने विधायक के कथित करीबी पीए रेशम गर्ग को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।