जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि स्थानीय खालसा कॉलेज में 6 मार्च को स्वरोजगार योजनाओं के तहत अपना व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए ऋण (कर्ज) मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे ।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस मेले में जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो, जिला उद्योग केन्द्र, जिला लीड बैंक, प्रशिक्षण संस्थान, बाग़बानी ,कृषि,मत्स्य पालन , डेयरी विभाग सहित ज़िले के सभी बैंको शामिल होकर बेरोज़गार आवेदक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहते है उन्हें स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों और नियमों की विस्तृत जानकारी देंगे ।उन्होंने आगे बताया कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो इच्छुक लोगों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने और ऑनलाइन या ऑफलाइन ऋण के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएगे । डिप्टी कमिश्नर ने युवाओं से इस मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि वे स्वरोजगार शुरू कर मालिक बने और दूसरों को रोजगार उपलब्ध करवाए।