जालंधर ( एस के वर्मा ) : सरकारी योजनाओं का लाभ ज़मीनी स्तर पर पहुँचाने एवं आम लोगों की विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए कल 15 मार्च, बुधवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में सुविधा कम शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने आज कैम्प वाले स्थान का दौरा किया और पूरी व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि कैम्प के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के नए लाभपात्रियो को स्वीकृति पत्र देने के इलावा विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपने-अपने विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए योग्य लाभपात्रियो के फार्म भी भरे जाएंगे। साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित लोगों की शिकायतों और समस्याओं को भी सुना जाएगा ताकि उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि कैंप के दौरान जहां पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की योजनाओं के तहत मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, वहीं इंतक़ाल को राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा भी रजिस्टर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कैम्प में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर (शिकायतें) गुरसिमरनजीत कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।