पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अलग अलग धार्मिक जगह से लिया आर्शीवाद

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार सुबह अपने पुआर जनजाति के मंदिर में मत्था टेका। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी ने गांव जैतेवाली में पुआर जनजाति के बुजुर्ग बाबा दासा जी की समाधि पर पहुंचकर माथा टेका और कहा कि अपने पुआर जनजाति के पूर्वजों को नमन करने के बाद उन्हें बहुत राहत मिली है। IMG 20240424 WA0301 उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे समर्थक मुझे अपने पास बुलाकर चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ हलका आदमपुर के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली भी मौजूद थे और उन्होंने भी वहां माथा टेका कुल्ली वाले मस्त कलंदर की दरगाह पर। यहाँ चन्नी को बाबा कृष्ण मुरारी शाह जी ने आशीर्वाद दिया और सम्मानित किया।  इसके अलावा अपने धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के कार्यक्रमों के दौरान भी चरणजीत सिंह चन्नी जी ने डेरा गुरुद्वारा संत सागर (चाय वाला) गांव जोहल में भी माथा टेका और बाबा हरजिंदर सिंह से आशीर्वाद लिया और सिरोपाओ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर लखबीर सिंह कोटली, पूर्व सरपंच तरसेम लाल पवार, पूर्व पंच बूटा राम, राम रतन, जोगिंदर पाल, तरलोक चंद अध्यक्ष गुरुद्वारा कमेटी, सुरिंदर पाल पवार, राज कुमार अरोड़ा, बलविंदर कुमार, अमित पवार, जतिंदर जोनी, रमेश लाल, रेशम लाल मेहनी, मनी अरोड़ा, राम रतन और अन्य पूर्व सरपंच करनैल सिंह राम रतन पर लोग भी मौजूद थे और उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को शरबत पिलाकर सम्मानित किया और उनकी जीत सुनिश्चित करने का ऐलान किया.

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786