जालन्धर : जालंधर में भारी बरसात के चलते हुई लंबा पिंड चौक पर वॉटर लॉगिंग से ट्रैफिक जाम हो गया है और शहर की अंदरूनी सड़कों ने तालाब का रूप धारण कर लिया है।जानकारी देते हुए रुद्र सेना सगठन की टीम ने कहा कि महानगर में कानूनी कोई व्यवस्था नहीं है आये दिन ट्रैफिक कर्मचारी चौराहों पर खड़े होकर शहर के महानगर में लोगों के चालान काटते हुए नजर आते हैं पर बरसात के दिन कोई भी ट्रैफिक उस कर्मचारी अपनी ड्यूटी सही तरह नहीं निभा रहा होता और लोगो को काफी लंबे समय तक ट्रैफिक में रुकना पड़ता है ट्रैफिक जाम हो जाने की वजह से शहर से बाहर निकल पाना ही एक बारी चुनौती बना हुआ नजर आ रहा है। ऐसा ही कुछ हाल शहर के कई फ्लाईओवर के ऊपर भी है, जहां पर हाईवे पर वाहन फंसे हुए दिखाई देते हैं शहर के अंदरूनी हिस्से में ऐसा कोई और रूट नहीं है जहां पर सड़क तालाब बनी हुई नजर ना आ रही हो। आप को बता दे कि लाडोवली रोड, होशियारपुर रोड, कपूरथला रोड, अर्बन एस्टेट, भगत सिंह चौक इलाका, अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, रेलवे रोड, किशनपुरा, सोडल रोड, प्रीत नगर रंजीत नगर आदि इलाकों में सड़कें पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं।जिला ट्रैफिक पुलिस को चाहिए कि इन मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया जाए ताकि बरसात के मौसम में किसी को जाम में इंतजार करने का समय कम लगे