जालंधर ( एस के वर्मा ) : सीआईए स्टाफ़ की पुलिस ने एक महिला को गिरफ़्तार कर उसके क़ब्ज़े से 5 किलो गांजा बरामद किया है जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ़ की टीम गश्त व नाकेबंदी के दौरान टी पॉइंट फ़ोकल प्वाइंट के पास मौजूद थी, जहां एक महिला पैदल आती दिखाई दी। जिसे सीआईए स्टाफ़ की टीम ने रोककर उसके सिर पर रखें बोरे की तलाशी ली तो 5 किलो गांजा बरामद हुआ पकड़ी गई महिला की पहचान अनीता देवी निवासी राजा गार्डन के रूप में हुई है






