जालंधर ( एस के वर्मा ) : लोकसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग के बाद 13 मई को बैलेट वोट/ईटीपीबीएस मतगणना के उचित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आज यहां जिला प्रशासकीय परिसर में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कर्मचारियों के लिए एक प्रशिक्षण सैशन आयोजित किया गया। सैशन की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-सहायक नोडल अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा कि मतगणना उचित ढंग से करवाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि डायरैक्टर लैंड रिकार्ड परिसर के अंदर एक विशेष मतगणना केंद्र बनाया गया है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बैलेट वोट/ईटीपीबीएस की गिनती को लेकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने मतगणना उचित ढंग से करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। उन्होंने कहा कि राउंड अनुसार नतीजे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे और अगले राउंड की मतगणना एक राउंड पूरा होते ही शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी लुपिन्दर कुमार, बलजीत सिंह सहित अन्य बैलेट वोटों की गिनती वाला स्टाफ उपस्थित थे।