जालंधर : लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर के नौजवान तेजतरार महामंत्री व वेस्ट विधानसभा के प्रभारी अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने वेस्ट विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओ एवं भाजपा को वोट करने वाले सभी मतदाताओ का धन्यवाद करते हुए कहा सरकारी दबाव भययुक्त माहौल मे भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने शानदार प्रदर्शन किया है ।क्यूकी एक तरफ एम.पी सुशील रिंकु, जिनका निवास स्थान इसी विधानसभा क्षेत्र मे है उनके साथ मौजूदा विधायक शीतल अंगुराल,भाजपा के विधानसभा उम्मीदवार रहे महिंद्र भगत,पूर्व डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह बंटी,कमलजीत भाटिया,प्रवेश टांगड़ी,पूर्व पार्षद मनजीत सिंह टीटू,मेजर सिंह,अमित सिंह संधा,प्रभदयाल भगत,वरेश मिंटू,विनीत धीर,सुनीता रिंकु,पूर्व भाजपा मंडल प्रधान सौरव सेठ,अमित लुद्रा,कीमती भगत,पूर्व कांग्रस नेता राज कुमार राजू समेत दर्जनों सभी विपक्षी राजनैतिक दलों के प्रमुख नेताओ ने वेस्ट विधानसभा मे एकजुट होकर आम आदमी पार्टी के पक्ष मे चुनाव प्रचार प्रसार किया।वही दूसरी तरफ वेस्ट मे भाजपा के सभी कार्यकर्ताओ ने पहली बार बिना सेनापति के पंजाब सरकार की जंबो टीम के नेताओ का मुक़ाबला कर अकेले अपने दम पर आम आदमी पार्टी के गढ़ से करीब 22 हजार के वोट लेकर सफल प्रदर्शन किया है।जबकि सांसद सुशील रिंकु,विधायक शीतल अंगुराल व वेस्ट विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रहे महिंद्र भगत ने अपने चुनावी अनुभव का लाभ लेकर पूर्ण रूप से धनबल बाहुबल समेत हर प्रकार का साधन का इस्तेमाल अंतिम दो दिनों मे करके भी विशाल अंतर नही निकाल सके।अशोक सरीन हिक्की ने बताया की इस सफल प्रदर्शन का श्रेय सभी भाजपा के बूथ स्तर,शक्ति केंद्र,मंडल प्रधान व उसके ऊपर स्तर के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एवं नौजवानो को जाता जिन्होंने ने मिलकर काम किया और उनकी मेहनत रंग लाए है।क्यूकी बीते विधानसभा चुनावो मे भाजपा उम्मीदवार रहे महिंद्र भगत ने आप मे गये पार्षद मंडल प्रधान समेत करीब 3 दर्जन साथियों के साथ 70 प्रतिशत मतदान होने के बाद भी करीब 33 हजार वोट लिए और इस बार भाजपा ने बिना किसी हल्का इंचार्ज,पार्षद व मात्र क़रीब 50 प्रतिशत मतदान होने पर भी 22 हजार वोट लिया जो भाजपा कार्यकर्ताओ की मेहनत को साबित करता है।सरीन ने अंत मे बोला की भाजपा के किसी कार्यकर्ता को किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं किसी भी कार्यकर्ता पर कोई भी झूठा मुकदमा धक्केशाही नहीं होने दी जायेगी ।क्यूकी हम सब अनुशासन एवं कानून के दायरे मे रह कर कार्य करने वाले कार्यकर्ता है,परंतु ना किसी से धक्केशाही करते है ना किसी को करने देते है।