जालन्धर : जालंधर के गुड्डा कॉन्प्लेक्स में स्थित यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड वेयरहाउस में बतौर वेयरहाउस मैनेजर की नौकरी करने वाले राजकुमार शर्मा 30 जून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। जिन को ढूंढने के लिए उनके ऑफिस स्टाफ से लेकर पूरा परिवार इस काम मे जुटा हुआ है। थाना नई बारादरी में राजकुमार की पत्नी सभ्यता शर्मा निवासी न्यू कमल विहार ने शिकायत देते हुए कहा कि 30 जून को रोजाना की तरह अपने घर से निकले जिसके बाद दोपहर 1:30 बजे अपने ऑफिस से कहीं चले गए। जिसके बाद ऑफिस स्टाफ की ओर से घर पर फोन किया गया कि राजकुमार घर पर हैं तब उनकी पत्नी ने बताया कि वह घर पर नहीं है। जिसके बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई। थाना बारादरी की पुलिस ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है।







