


जालंधर : स्वर्गीय श्री नरेंद्र कुमार सिंघल जी की रस्म पगड़ी के अवसर पर आदमपुर के होशियारपुर रोड स्थित करवाल रिसोर्ट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अग्रवाल वेलफेयर बोर्ड पंजाब के चेयरमैन श्री अश्वनी अग्रवाल विशेष रूप से शामिल हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।अश्वनी अग्रवाल ने कहा कि स्व. नरेंद्र कुमार सिंघल जी एक सादगीपूर्ण, संस्कारवान और समाजसेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। उनके आकस्मिक निधन से न केवल अग्रवाल परिवार बल्कि समूचे समाज को गहरा आघात पहुँचा है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं हो सकती।अश्वनी अग्रवाल ने कहा कि जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं जब शब्द भी साथ नहीं दे पाते।
स्व. नरेंद्र कुमार सिंघल जी का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं सिंघल परिवार के हर सुख-दुःख में पहले भी साथ था, आज भी हूँ और आगे भी हमेशा मजबूती से खड़ा रहूँगा।उन्होंने आगे कहा कि दुःख की इस घड़ी में समाज की एकजुटता ही सबसे बड़ा सहारा होती है। उन्होंने कहा कि वे सदैव अग्रवाल समाज के साथ खड़े रहे हैं और भविष्य में भी हर परिस्थिति में अग्रवाल परिवार को पहले की तरह ही सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।कार्यक्रम के दौरान समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी स्व. नरेंद्र कुमार सिंघल जी को पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पूरे वातावरण में श्रद्धा, शांति और भावनात्मक एकजुटता का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।






