


जालंधर : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमिशन के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने आज संत समाज को गांव महिंदपुर, तहसील नंगल जिला रूपनगर में 36 एकड़ ज़मीन की निशानदेही का मसला जल्द हल करवाने का भरोसा दिया।संत समाज द्वारा पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमिशन के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी को उक्त ज़मीन की निशानदेही के मसले को हल करवाने की अपील की गई थी।जिस पर श्री गढ़ी डेरा संत बाबा प्रीतम दास जी, बाबे जोड़े, रायपुर रसूलपुर में पहुंचे, उन्होंने नतमस्तक होने उपरंत संत समाज की बात को बहुत ध्यान से सुना, और उन्हें विश्वास दिया कि यह मसला पंजाब सरकार के ध्यान में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों को इस प्रक्रिया में शामिल कर ज़मीन की निशानदेही संबंधी सारी कारवाई जल्द से जल्द पूरी करवाई जाएगी।इस पर पहले गढ़ी ने संत बाबा निर्मल दास जी से आशीर्वाद लिया।
उन्होंने रविदास भाईचारे को श्री गुरु रविदास महाराज की शिक्षाओं पर चलते एकजुट होने का न्योता दिया ताकि जो गुरु जी की शिक्षाओं को दुनिया के हर कोने तक प्रचार प्रसार किया जा सकें।इस मौके श्री गुरु रविदास साधू संप्रदाय सोसाईटी के चेयरमैन संत बाबा सरवण दास जी बोहण, जनरल सचिव संत बाबा इंदरदास, संत बाबा परमजीत दास नगर खजांची, संत प्रशोत्तम दास, संत जगीर सिंह, संत धर्मपाल, संत सरवण दास सलेम टाबरी, संत बाबा रमेश दास, संत बाबा राम सेवक, संत बाबा बलकार सिंह, संत बाबा कुलदीप सिंह, संत बाबा मनजीत सिंह, संत बाबा मनहोर दास, संत संसार दास, बहन संतोष कुमारी, संत सतविंदर सिंह हीरा प्रधान आदि धर्म मिशन समेत साधू समाज के सदस्य सहिबान, सरपंच विजय नंगल, जत्थेदार संत मान सिंह, जत्थेदार जगमोहन सिंह, गुरलाल सैला आदि भी मौजूद थे ।






