जालंधर : कुमार सभा कोट किशन चंद की और से 74 वा भगवती जागरण बड़े धूमधाम से करवाया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी हलके के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए। विधायक हैनरी ने सभी संगतो को जागरण की बधाई देते हुए कहा की हमें अपने माता पिता और गुरु का सम्मान करना चाहिए क्योंकि धरती पर यह तीनों भगवान के प्रतिनिधि के रूप में हैं। जो इनकी सेवा करता है उस पर ईश्वर की कृपा स्वत: ही हो जाती है कितना भी धर्म, कर्म, तीर्थ, दर्शन कर ले अगर हमारे माता-पिता को हमारे द्वारा कोई कष्ट होता है तो सारे पुण्यों का क्षय हो जाता है तथा मनुष्य घोर दुर्गति को प्राप्त होता है। लिहाजा हर संभव माता-पिता को प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त करना हमारा प्रथम कर्तव्य है।हैनरी ने कहा किसी व्यक्ति की महानता में उसके संस्कारों का बड़ा योगदान होता है।जीवन में महान बनना है तो हर प्रकार की बुराईयों से बचना चाहिए। सभा के सभी सदस्यों ने विधायक को माता रानी का सरोपा और एक स्मृति चिन्ह भेंट कर समान्नित किया।इस जागरण में पूर्व पार्षद पति कुलदीप सिंह भुललर,महेश कालिया (काकू)पूरब मल्होत्रा,रवि कपूर,अश्वनी मल्होत्रा,चीनू मल्होत्रा,हनी अग्रवाल,जतिंदर शर्मा,रामपाल बांसल,डोली कपूर,सुखदेव भुललर,दीपक सेठ,ईशान बांसल,अमित शर्मा,निशान सिंह भुललर,अजय आनंद,मनोज आनंद आदि भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।







