फिरोजपुर : सरहदी गाँव टेंडी वाला के पास से लोगों की मदद से बीएसएफ ने नाका लगाकर दो पुलिस कर्मचारियों के पास से कार में छुपाई हुई दो किलोग्राम हेरोइन पकड़ी। मौक़े पर लोगों ने बीएसएफ को जानकारी दी थी कि 2 लोग जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। वह अपनी गाड़ी के बोर्नेट के पास में हेरोइन की खेप छिपाकर निकलने की फ़िराक़ में है। इस गुप्त जानकारी मिलते ही बीएसएफ के जवानो ने एक नाका लगाकर उनसे 2 किलो हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार ये पुलिस का एएसआई और एक हवलदार जालंधर से एक प्राइवेट मारुति डिज़ायर गाड़ी में सवार होकर आये थे और गाड़ी के बोर्नेट में इस हेरोइन की खेप को छुपा कर लेकर जा रहे थे। पकड़ी गई गाड़ी (पीबी 08 पीबी 0234) जालंधर की है। दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान सब इंस्पेक्टर निशान सिंह और हेड कांस्टेबल हरविंद्र सिंह के रूप में हुई है।पहले भी इस इलाक़े के मल्कित सिंह काली को पाकिस्तान की और से आई एक बड़ी खेप के साथ जालंधर की पुलिस को पकड़ा जा कर चुका है। मगर इस बार तो लोगों ने ये पुलिस के दोनों कर्मचारी जो अपनी गाड़ी में हेरोइन की खेप छुपाकर ले जा रहे थे। जिनको जवानों पकड़ कर उच्च अधिकारी को सोप दिया है







