शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती पर किया याद : सुरिंदर केरो

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर: एंटी क्राइम एंटी करप्शन व सेवा दल भलाई संगठन की तरफ से लम्बा पिंड गुरु नानक मार्किट की तरफ से स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह का 116वा जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर एंटी क्राइम व एंटी करप्शन के संचालक सुरिंदर सिंह केरो ने बताया कि भगत सिंह एक क्रांतिकारी थे. जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह किया बिना अंग्रेजों से जमकर टक्कर ली. 28 सितंबर का दिन भगत सिंह की जंयती के रुप में मनाया जाता है. भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 में हुआ था. महज 23 साल की उम्र में उन्होंने अपने देश को स्वत्रंता दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. भगत सिंह का ये जुनून देख कर ब्रिटिश सम्रराज्य हिल गया था. इसीलिए भगत सिंह के इस योगदान को आज हम उनकी जयंती पर याद कर रहे हैंIMG 20230928 WA1116इस मौके पर सभी देशवासियों को श्री सिद्ध बाबा सोडल के मेले की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई इस अवसर पर यश पाल सफरी, दलजीत सिंह अरोड़ा, परवीन कुमार, मंजीत सिंह, गुरमीत सिंह, मनजिंदर सिंह बिट्टू, रत्न लाल हीरा, बलविंदर सिंह, जगजीत, लवली हिमांशु

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786