जालंधर : थाना डिवीजन न: 3 में यदि आप कैपरी या निक्कर पहन कर जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। इस तरह की ड्रेस पहन कर जाने वालों को थाने के बाहर खड़ा संतरी अंदर घुसने नहीं देगा। थाने में आने वाले लोगों के लिए थाना प्रभारी ने ड्रेस कोड लागू कर दिया है। थाने के मुख्य द्वारा पर एक जगह नहीं बल्कि दो-दो जगह नोटिस चस्पा किए गए हैं कि थाने में कैपरी-निक्कर पहन कर आना मना है।इस संबंध में जब थाने से पूछा गया तो उनका तर्क था कि किसी भी सरकार दफ्तर में यदि कोई कैपरी या निक्कर पहन कर जाए तो अच्छा नहीं लगता। क्यों की थाना में सभी प्रकार के मसले लोग, माताएं, बहने, आते हैं यह हमारी संस्कृति नहीं है।