जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया जहां उन्होंने मतदान प्रक्रिया और मतगणना प्रक्रिया की समीक्षा की, उन्होंनेे मतदाताओं से बातचीत करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए आभार भी व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने चुनाव कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ाया।डा.हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम जालंधर के 85 वार्ड, नगर परिषद भोगपुर के 13, नगर परिषद गोराया के 13, नगर परिषद फिल्लौर के 1, नगर पंचायत बिलगा के 11, नगर पंचायत शाहकोट के 13 और नगर पंचायत मेहतपुर के 1 वार्ड सहित कुल 137 वार्डों के लिए चुनाव हुए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बिलगा के 13 वार्डों में से 2 वार्डों (वार्ड नंबर 1 और 3) पर पहले ही सहमति बन चुकी है।मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव को सुचारु, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में मतदान कर्मियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए लगभग तीन हजार कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर 3404 जिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था।डा.अग्रवाल ने बताया कि जिले में 54.90 प्रतिशत मतदान उचित व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें नगर निगम जालंधर में करीब 50.27 प्रतिशत, नगर परिषद भोगपुर में 71.81 प्रतिशत, नगर परिषद गोराया में 65.14 प्रतिशत, नगर कौन्सिल फिल्लौर में 55.92 प्रतिशत, नगर पंचायत बिलगा में 66.54 प्रतिशत, नगर पंचायत शाहकोट में 63.90 प्रतिशत और नगर पंचायत मेहतपुर में 61.55 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।