

जालंधर : पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा- अकाली गठजोड़ को लेकर अब सियासत गरमा गई है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा द्वारा आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और उसमें उन्होंने कैप्टन द्वारा दी गई भाजपा अकाली गठजोड़ की सलाह पर टिप्पणी की। जिसमें उन्होंने कहा कि चाहे कैप्टन अमरिंदर सिंह हो या फिर रिश्तेदार सिमरनजीत सिंह मान या फिर सुखबीर सिंह बादल यह सारे मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान दल बदलने में माहिर है, जब वह सप्ताह में थे तो बतौर बीजेपी एजेंट उन्होंने काम किया। वहीं उन्होंने अब अकाली दल और बीजेपी का लव अफेयर सामने आने का बयान दिया।जिस पर भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व एससी कमिशन चेयरमैन विजय सांपला भड़क गए। उन्होंने जालंधर पंजाब प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। विजय सांपला ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा हमारी पार्टी का गठबंधन करवा रहे है। उन्होंने कहा कि गठबंधन हमारी हाई कमांड तय करती है। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव का माहौल है। वहां अपनी उपलब्धि तो क्या बतानी थी, सबका इतिहास लेकर बैठे हुए थे।अपने 4 साल के कार्यकाल में जो किया वो तो कुछ नहीं बताया। 20 मिनट कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ भाषण ही था। उन्होंने कहा कि वह जो हमारा गठबंधन करवा रहे है। उन्हें बता दें कि यह काम हमारा नहीं हाई कमांड का है। उन्होंने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस एक हड़बड़ी में कि गई, ताकि हमारा ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर प्रेस कॉफ़्रेन्स में जवाब देना ही था तो विजय कुंवर प्रताप के सवालों का दें। जो वायदे लोगों के साथ किए थे, उनको कितना पूरा किया। उसके बारे में जवाब देने चाहिए।उन्होंने कहा कि रेत माफिया और लैंड माफिया के बारे में बात करते है। पहली बार हुआ है कि सरकार खुद इन माफिया का साथ दें रही है। उन्होंने कहा कि जो लैंड पुलिंग स्कीम थी, उसके लिए हाई कोर्ट को खुद इंटरफ़ेर करना पड़ा था। सांपला ने कहा अगर जवाब देना है तो वह बताए कि पंजाबीयों में क्या कमी है जो दिल्ली से लोगों को लाकर भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने कहा किसानों कि हिमायत करने वाली सरकार खुद इस बार किसानों पर अत्याचार करती हुई दिखाई दी है।सांपला ने कहा कि रोजाना राज्य में गोलियां चल रही है। आज जब मैं होशियारपुर से चलने लगा तो मेरे घर के पास गोली चली। थानो में मुलाजिम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर तरफ से कमी दिखाई दें रही है। महिला विंग की पूर्व प्रधान ने जब पार्टी के खिलाफ सवाल उठाया था तो उसे सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन सवालों का जवाब यह सरकार अभी तक नहीं दें पाई।
