जालन्धर : नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 26 से भाजपा उम्मीदवार ब्रिज मोहन गुप्ता के पिता का अचानक निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही शहर में शौक की लहर है। मिली जानकारी अनुसार यह वार्ड शहर के नार्थ हल्के के आधीन है। ब्रिज मोहन गुप्ता पहली बार भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं खबर लिखे जाने तक इस वार्ड से नतीजे घोषित नहीं किए गए।भाजपा नेताओं ने ब्रिज मोहन गुप्ता के परिवार के साथ संवेदना जाहिर कर दुख सांझा किया है। फिलहाल उनके देहांत के कारण की पुष्टि नहीं की गई द ट्राइडेंट न्यूज की टीम इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ संवेदना प्रगट करता है।
भाजपा उम्मीदवार ब्रिज मोहन गुप्ता के पिता का अचानक हुआ निधन
previous post