जालंधरः आज नगर निगम चुनाव हैं और इस चुनाव के नतीजे जो मर्जीं हों लेकिन नक्षत्रों की ग्रह दशा का असर इन नतीजों पर पड़ सकता है। चलिए नतीजे जो भी हों लेकिन अपनी पार्टी को छोड़ कर किसी और पार्टी में जाने का खेल इस बार भी जारी रहा। ज्योतिष आचार्य आशु मल्होत्रा बताते हैं कि विक्रमी संवत 2081के राजा मंगल व मंत्री शनि हैं। इसी कारण इस साल हमें देश विदेश में लड़ाइयों के हालात देखने को मिले। उन्होंने कहा कि अगर निगम चुनाव के नतीजों की बात करें तो कल सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी तब केंद्र में चार ग्रह बैठे होंगे और इनका बैठना इस बात का प्रमाण है कि जनता अपने मताधिकार का प्रयोग बुद्धिमानी से करेगी और इसका सबसे ज्यादा नुकसान अवसरवादियों जिन्हें राजनीति की भाषा में दलबदलू कहा जाता है उन्हें हो सकता है। इसके अलावा चतुर्थ भाव में शनि अपनी राशि कुंभ में है। पंचम भाव में राहु है। पंचम भाव सूर्य से प्रभावित है इससे नाराज कार्यकर्ता जो हैं वे अपनी नाराजगी दिखाएंगे। इसका असर चुनाव परिणाम पर पड़ सकता है। ज्योतिष आचार्य आशु मल्होत्रा ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान अवसरवादियों को होगा और 28 दिसंबर से शनिदेव राहु के नक्षत्र से निकलकर बृहस्पति के नक्षत्र में जा रहे हैं जो आने वाले समय पर सच्चाई का साथ देंगे।







