जालंधर : कपूरथला में हुए दीपा कत्लकांड के आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह ने बताया कि एसीपी परमजीत सिंह भंडाल की देख-रेख में सीआईए-2 की टीम मौजूदा चौक पर मौजूद थी। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी इलाके में मौजूद है और उसके पास अवैध हथियार भी है।सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पोपी को एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि उसे साल 2013 में हुए दीपा कत्लकांड में 20 साल की सजा हुई थी। पुलिस ने बताया कि एक साल पहले आरोपी पैरोल पर बाहर आया था। अब किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जालंधर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी से 4 पिस्टल, एक राइफल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए है।आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ पोपी पुत्र सतीश कुमार निवासी कमल विहार के रूप में हुई है।