जालंधर : थाना गोराया की पुलिस ने चोरी के मामले में 4 औरतों और 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उनकी टीम को जीन निवासी पिंड बड़ा रोड गोराया ने शिकायत दी थी उनकी दुकान पर गाहक बन कर आई औरतों सूट देखने के बहाने चार थान कपडे के लेकर फरार हो गई थी, जिन्हे उसने पकड़ कर पुलिस को सहित किया मौक़े पर पहुँची पुलिस ने आरोपितों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी किए सूट बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमलेश निवासी गना पिंड थाना फिल्लौर, कान्ता, बलविंदर कौर उर्फ बिल्लो, नीतू और लखविंदर कुमार के रूप में हुई है।







