जालंधर : डा बी.आर अंबेडकर मिशन सोसाइटी न्यू संतोखपुरा की और से भारत रतन डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 135 वे जन्मदिवस का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि उतरी श्रेत्र के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए .इस शुभ मोके पर हैनरी ने समूह इलाका निवासियों को बाबा साहब के जन्मदिवस की हार्दिक बधाई दी और सम्बोदित करते हुए कहा की डा भीमराव अम्बेडकर दलितों के साथ साथ गरीबो के मसीहा थे।उन्होंने कहा देश का सविधान डा भीमराव अम्बेडकर की देन है जिन्होंने देश के दलितों और पिछड़े हुए वर्ग को ऊपर उठाने के प्रयास किये। हैनरी ने कहा बाबासाहेब अम्बेडकर जी ने अपनी पूरी जिंदगी समाज के लिये लगा दी, आज पूरी दुनिया उन्हें गर्व से याद करती है, जिन परिस्तिथि में उन्होनें संघर्ष किया दूसरा कोई भी नहीं कर पाता. उनके विचार हमे बहुत आगे की उनकी सोच को दिखाते है। हैनरी ने कहा देश चलाने के लिए संविधान को सबसे पवित्र ग्रंथ माना जाता है और बाबा साहब हमारे देश की ऐसी धरोहर हैं जिन्होंने केवल दलितों की ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के गरीब वंचित और शोषित समाज को न्याय दिलाने का काम किया। बाबासाहेब के कुछ श्रेष्ठ विचार यह पब्लिश कर रहें है जो आपको एक सीमित सोच से बाहर सोचने के लिए मजबूर कर देंगे। हैनरी ने समस्त माता – पिता से यह अपील की वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाए जिससे डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का सपना साकार होगा और माता पिता का नाम रोशन होगा।इस आयोजन में पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा,प्रधान रमेश चंद्र,प्रेम कुमार कलसी,बब्बू,बलजिंदर भट्टी,विजय कुमार,जसबीर, प्रशोतम, राम सिंह, सरबजीत सिंह,रेशम चंद,रमेश चंद्र,विनोद कुमार आदि उपस्थित थे ।







