जालंधर : कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत को सत्ता हासिल करने के लिए नॉर्थ के सभी वार्डों के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी फिर एक्टिव मोड़ में आ रही है। इसी कड़ी में पार्टी के वार्ड नंबर 83 के इंचार्ज हरमीत सिंह साभा को नॉर्थ हल्का विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा की तरफ से वार्ड 83 के विकास की जिम्मेदारी हरमीत सिंह साभा को सौंपी गई है। जानकारी देते हुए हरमीत सिंह साभा ने इलाकों निवासियों के सहयोग से इस वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड की समुचित सफाई करवाना,पीने के पानी की व्यवस्था करना,नई सड़क बनाना तथा पहले से बनी सड़कों की मरम्मत करना, सड़को एवं गलियों में रोशनी का प्रबंध करना, सीवरेज की सफाई करवाना, पार्कों का रखरखाव आदि नगर निगम से सबंधित कार्य प्रमुखता से करवाए जाएगें। मूलभूत समस्याओं का समाधान होने से वार्ड 83 इलाकावासियों को काफी राहत मिलेगी। हरमीत ने कहा कि वार्ड की समस्याओं का समाधान करने जल्द ही डिजिटल सहयोग शुरू किया जाएगा। वार्ड के नागरिकों की समस्याओं से अवगत होने और तुरंत निराकरण करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इलाके का हर नागरिक इस ग्रुप का मेंबर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रुप के माध्यम से प्राप्त होने वाली कई शिकायतों मेरी तरफ से हल किया जाएगा और अगर किसी भी कारण को काम में समस्या होती हो गई उन समस्याओं का हल विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा के ध्यान में लाकर व उनके सहयोग से त्वरित समाधान किया जाएगा।







