

जालन्धर ( एस के वर्मा ): पिछले दिनों जालन्धर शहर के प्रशासन की जो फजीहत हुई है वह बहुत निदनी में है बहबहुत निदनीय एंटी क्राईम एंटी करप्शन एसोसियेशन पंजाब की कार्यकारिणी द्वारा राजनीतिक लोगों द्वारा DCP नरेश डोगरा के साथ जो बीती है उस की कड़ी निदा करते हुमे एशोसिएशन के प्रधान सुरिन्दर सिंहं कैरो ने कहा कि अगर प्रशासनीक अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कौन सा पुलिस उच्च अधिकारी कैसे कर पायेगा! उन्होंने कहा कि डीसीपी नरेश डोगरा जैसे हिमानदार व कर्मठ पुलिस अधिकारी को फिर से प्रशासन में अहम भूमिका देनी चाहिये जो कि अपनी कलापारम्यता के साथ अपनी ड्यूटी निभाते रहे है। इस अवसर पर जो सिविल अस्पताल में आम आदमी पार्टी की तरह से रात के समय सिविल अस्पताल में मौजूद महिला डॉक्टर के साथ बदतमीजी की गई वे निंदनीय योग है और इसी के साथ ही जो सिविल अस्पताल में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से तोड़फोड़ की गई उन पर घोर निंदा की गई इस अवसर पर कार्यकारिणी हरविन्दर सिंह चटीकरा,रतन लाल हीरा, कृष्ण लाल , दलजीत सिंह अरोडा, ललित, लवली, गतेश गुप्ता, लखविन्दर सिंह, जसविन्दर सिंह, राज रानी सुशीला रानी, परमजीत सिंह, देस राज, नरिन्दर सैंणी, कैलाश ठाकूर, नितीश पाल ठाकुर, मनदीप कौर, सरबजीत कौर मजूद रही








