जालन्धर ( एस के वर्मा ): भारतीय स्टेट बैंक की समृद्धि शाखा जी टीवी नगर ने जालंधर के बस्ती नो में खेल उद्योग संघ (पंजाब)के बीच जाकर भारत सरकार के एस एम ई उद्योग के लिए प्रदान की जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं खासकर जिनमें लोन की सुविधा प्रदान की जाती है के बारे में उद्यमियों को जानकारी देने के क्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें की भारतीय स्टेट बैंक के एस एम ई सी सी शाखा के अधिकारियों ने उद्यमियों को भारत सरकार की विभिन्न उद्यमी सहायक योजनाओं के बारे में जानकारी दी कैसे वह इसका लाभ ले सकते हैं किस प्रकार भारत सरकार उनकी सहायता कर सकता है जिससे कि वह अपने व्यापार को बढ़ा सकें उन्नति कर सकें और भारत की अर्थव्यवस्था में प्रगति में अपना योगदान कर सकें और देश को और विकसित बनाने की ओर अग्रसर कर सकें। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने उद्यमियों से बातचीत की, उनकी बातें सुनी और भारत सरकार की उद्यमी सहायता योजनाओं जैसे स्टार्टअप इंडिया प्रधानमंत्री मुद्रा लोन और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार से रियायती दरों पर उद्यमी बैंक से लोन लेकर अपने व्यापार को और आगे बढ़ा सकते हैं और व्यापारियों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, योजनाओं की जानकारी ली और अपनी बातें साझा की।
भारतीय स्टेट बैंक के समृद्धि शाखा के प्रबंधक श्री पवन बस्सी ने सभी का धन्यवाद किया ।
क्रम में भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से श्री पवन बस्सी श्री संजीव चौधरी श्री वरुण भगत श्री अमरजीत सिंह और धर्मेंद्र चोपड़ा के आदि उपस्थित रहे।
ये कार्यक्रम खेल उद्योग संघ पंजाब के कन्वीनर विजय धीर एवं सह कन्वीनर प्रवीण आनंद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में खेल उद्यमी इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिनमें सर्व श्री प्रेम उप्पल श्यामसुंदर महाजन विपन प्रींजा संदीप गांधी विकास जैन ललित साहनी राजिंदर चतरथ संजय मेंदीरत्ता नंदकिशोर सब्बरवाल बालकृष्ण अमनप्रीत सिंह विकास वर्मा राहुल कोहली अरुण ओबरॉय गौरव संगोत्रा वेद भगत राजकुमार पुनीश मदान निखिल सोनी अरविंद खन्ना अशोक कत्याल गिरीश भल्ला संजीव महाजन लोकेश देवनकरोबारी नेता रविन्द्र धीर ने इन जानकारियों हेतू बैंक प्रबंधन का आभार प्रगट करते हुए कहा कि बैंक की इस जानकारियों से लघु उद्यमियों को बहुत फायदा होगा
रविंद्र धीर द्वारा कहा गया कि ऐसी जानकारियां लघु उद्योगों को तरक्की में बहुत सहायक सिद्ध हो सकती हैं
भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने उद्यमियों से की बातचीत
previous post