जालंधर : थाना आदमपुर की पुलिस ने एक नशा तस्कर को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे 20 ग्राम हेरोइन, एक अवैध पिस्तौल और छह रौंद बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई प्रितपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान अलावलपुर से आदमपुर मोड पर मौजूद थे जहां उन्हें ब्रेजा कार सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसने कार की नंबर प्लेट पर प्रेज़िडेंट ऑफ़ कांग्रेस लिखा हुआ था। । जब नाकेबंदी पर गाड़ी को रोक गया तब कब्ज़े से 20 ग्राम हेरोइन और एक अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान कांग्रेस नेता गोपाल सिंह उर्फ गोपा निवासी मोहल्ला जट्टा थाना आदमपुर के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी गोपाल के खिलाफ पहले अलग अलग थानों में चार मुक़दमे दर्ज हैं।







