जालंधर/कपूरथला : आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की तरफ से “नेशनल प्रेस-डे” के अवसर पर स्टूडेंट्स के लिए एक एक्सपर्ट गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया। इसमें एफ-9 मीडिया, ए डिजिटल मीडिया कंपनी, की संचालक एवं वेटरन जर्नलिस्ट नवजोत कौर सिद्धू रिसोर्स पर्सन के तौर पर स्टूडेंट्स सम्बोधन करने पहुंचीं! यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. सुशील मित्तल एवं रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने भावी पत्रकारों को “नेशनल प्रेस-डे” पर शुभकामनाएं दीं! डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर (डी.पी.आर.ओ) जालंधर सुबेग सिंह ने यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया!एक्सपर्ट गेस्ट लेक्चर के लिए पहुंचीं वेटरन जर्नलिस्ट नवजोत कौर का विभाग पहुँचने पर विभागाध्यक्ष डॉ. रणबीर सिंह ने स्वागत किया। विभाग की छात्रा राजवीर कौर ने उनका प्रोफइल पढ़ा एवं मॉडरेटर का रोल अदा किया! छात्रों को संबोधित करते हुए नवजोत कौर ने कहा कि डिजिटल मीडिया एवं मार्केटिंग का दायरा बहुत बड़ा है, जिसमें सोशल मीडिया, सर्च इंजन, ईमेल और वेबसाइट जैसे विभिन्न ऑनलाइन ऑप्शन एवं चैनल शामिल हैं। इसमें एस.ई.ओ, कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्रबंधन एवं ऑनलाइन विज्ञापन जैसी विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हैं। जैसे-जैसे व्यवसाय तेजी से ऑनलाइन स्थानांतरित हो रहे हैं, डिजिटल मार्केटिंग पेशेवरों की मांग बढ़ती जा रही है, जो विश्लेषण, रणनीति और रचनात्मक भूमिकाओं में अवसर प्रदान करते हैं। इस गतिशील क्षेत्र में सफलता के लिए उद्योग के रुझानों एवं उपकरणों से अपडेट रहना महत्वपूर्ण है।उन्होंने पत्रकारिता विषय पर बोलते हुए कहा कि मीडिया जगत में आगे बढ़ने के लिए जिज्ञासा पैदा करना और साहित्य एवं किताबों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहना लाजमी है! यह व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास के लिए सर्वोपरि माध्यम है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए एवं डिजिटल मीडिया उद्योग से संबंधित कुछ बहुमूल्य जानकारी दी। नवजोत कौर ने छात्रों को अपनी डिजिटल मीडिया कंपनी में इंटर्नशिप करने का अवसर देने का भरोसा दिया। रिसोर्स पर्सन के तौर पर उन्होंने सभी स्टूडेंट्स के सवालों का उत्तर दिया एवं छात्रों की शंकाओं का समाधान किया।अंत में विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता महाजन ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा। इस अवसर पर विभाग की टीचर्स में मंगला साहनी, एच.के सिंह और राजविंदर कौर उपस्थित रहीं।