जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए शहर को 4 जोन में महानगर को बांटने का ऐलान किया था। इस दौरान सीपी स्वप्न शर्मा ने लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस को वने जोन में दुकान के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिन दुकानदारों के दुकानों के बाहर वाहन या अन्य सामान रखने से वन वे जोन पर ट्रैफिक की समस्या से लोग परेशान हो रहे है। पुलिस प्रशासन ने आज कपनी बाग पर ट्रैफिक समस्या को लेकर वन वे जोन पर दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखने के मामले में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में रोष पाया गया। जिसके बाद सारे दुकानदार इकट्ठे होकर सड़कों पर उतर आए। इस दौरान दुकानदारों के हक में इलाका के कांग्रेस नेता भी सड़क पर उतर आए है। दुकानदारों द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद है पुलिस की टीम वाल्मीकि चौक के पास स्थित गुजरावालां ज्वैलर के पास पहुंची, जहां उन्होंने वन वे जोन पर ट्रैफिक समस्या को लेकर पार्क की गई गाड़ियों से आ रही समस्या को लेकर कार्रवाई की। दरअसल, पुलिस की टीम कई दुकानदारों को नोटिस देने पहुंची थी, जहां उन्होंने नोटिस लेने से मना कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए वाहन पार्किंग के लिए मना किया था।







