फगवाड़ा : अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को आज अमृसर से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जहां लोगों में भारी उत्साह देखा गया आप बता दें कि भाजपा की पार्टी और आप पार्टी में क्रेडिट वार छिड़ गई। इस दौरान वंदे भारत ट्रेन में केंद्रिय मंत्री सोमप्रकाश सफर कर रहे थे। जालंधर में फूलों से स्वागत किया गया। जालंधर से रवाना होने के बाद जब ट्रेन फगवाड़ा पहुंची तो केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश खुद बैठे हुए थे। जब फगवाड़ा स्टेशन पर उतरकर जब उन्होंने लगाई गई स्टेज पर अपना प्रचार करने के लिए उतरे तो वंदे भारत ट्रेन फगवाड़ा स्टेशन पर ही केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश को छोड़कर आगे के लिए रवाना हो गई। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। केंद्रीय मंत्री को तुरंत अपनी गाड़ी में सवार होकर ट्रेन को पकड़ने के लिए निकल गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी गोराया स्टेशन पर रोकी गई। वहीं 27 मिनट गोराया रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन रोकी गई केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां 1 मिनट के लिए वंदे भारत ट्रेन फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर भी रोकी गई। जहां से केंद्रीय मंत्री दोबारा से ट्रेन में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हुए।







