जालंधर : जिला प्रशासकीय परिसर में पोलोरॉइड/डिजिटल फोटोग्राफी, साइकिल स्टैंड, कैंटीन डी.ए.सी.एवं टाइप-1 सेवा केंद्र में बनी कैंटीन के ठेके की नीलामी (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए) 7 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) की अध्यक्षता में उनकी अदालक कमरा न. 18 ग्राउंड फ्लोर (दफ्तर डिप्टी कमिश्नर में)रखी गई है।इस संबंधी सरकारी प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पोलोराइड/डिजिटल फोटोग्राफी के ठेके के लिए आरक्षित बोली 25,55,000 रुपये और सिक्योरिटी राशि 1,00,000 रुपये निर्धारित की गई है। इसी प्रकार साइकिल स्टैंड ठेके के लिए आरक्षित बोली 31,00,000 रुपये और सिक्योरिटी राशि 2,00,000 रुपये है। इसके अलावा कैंटीन डी.ए.सी. के ठेके लिए आरक्षित बोली 12,85,000 रुपये और सुरक्षा राशि 1,00,000 रुपये और टाइप-1 सेवा केंद्र कैंटीन के ठेके के लिए आरक्षित बोली 2,17,200 रुपये और सुरक्षा राशि 50,000 रु. निर्धारित रखी गई है।उन्होंने आगे बताया कि बोली में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता को अपना आवेदन पत्र और सिक्योरिटी राशि का ड्राफ्ट डीसी-कम-चेयरमैन ओ एंड एम सोसाइटी जालंधर, दफ्तर डिप्टी कमिश्नर जालंधर (नजारत शाखा) कमरा नं 123 पहिली मंजिल डी.ए.सी. में बोली लगाने की तारीख से एक दिन पहले जमा करना होगा।प्रवक्ता ने आगे बताया कि बोली की शर्ते डिप्टी कमिश्नर (नजारत शाखा) के दफ्तर में काम वाले दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक देखी जा सकती है। बोली से संबंधित कोई भी संशोधन वेबसाइट www.jalandhar.nic.in पर अपलोड किया जाएगा और इस संबंध में अलग से कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।