जालंधर : स्पेशल आप्रेशन यूनिट की टीम ने रेलवे रोड गुरु नानक पुरा फाटक से 2 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 255 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
जानकारी देते हुए ए.सी.पी. परमजीत सिंह ने बताया कि
पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रभजोत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह जंडियाला गुरु तथा अवतार सिंह काला पुत्र सविंदर सिंह गांव उन्होंने बताया कि आरोपियों मल्लियां जालंधर अमृतसर के का रिमांड हासिल कर गहनता से रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना नई लगाया जा सके कि ये नशा बारादरी में एनडीपीएस एक्ट के तस्कर कहां से नशा लेकर आते अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस हैं और इनके साथ इस कारोबार द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर कौन-कौन से लोग है।पूछताछ की जाएगी।







