जालंधर : लोकसभा चुनाव के उमीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की धर्मपत्नी मैडम चन्नी अपने परिवार सहित पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी की महिला सेक्टरी मंदीप कौर के निवास स्थान पर पहुंची इस मौके पर जिला महिला शहरी प्रधान कंचन ठाकुर, मैडम जसलीन सेठी ने चन्नी की धर्मपत्नी मैडम चन्नी का स्वागत फूल माला व चुनरी देकर किया गया इस मौक पर मैडम चन्नी ने कहा कि जालंधर में चरणजीत सिंह चन्नी के आने पर पूरा माहौल खुशी में है चरणजीत सिंह चन्नी ने पहले भी कई महीने जालंधर में अपनी कारगुज़ारी कर लोगों के बीच जाकर कई काम किए थे तभी सेे जालंधरवासी चरणजीत सिंह चन्नी को पूरा लोग प्यार कर रहे है जैसे कि हमारा चमकौर साहब एक सुंदर नगरी बना हुआ है वैसे ही अब जालंधर भी चमकौरसाहब जैसाे ही बनकर हम दिखाएंगे इस मौके पर मंदीप कौर ने कहा कि कि आज लोकसभा चुनावों को लेकर नॉर्थ हल्का में भारी उत्साह है क्योंकि देश की जनता जान चुकी है की भारत देश का चौमुखी विकास कांग्रेस पार्टी के उमीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ही कर सकते हैं। इसलिए हर वर्ग आज राहुल गांधी की नीतियों से खुश है उन्होंने कहा कि आपका प्रत्येक वोट गौरवपूर्ण भारत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जालंधर में चरणजीत सिंह चन्नी को भारी बहुमत से विजय होंगे उनको सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर मैडम टोरा लुधियाना इंचार्ज, मीनू बग्गा, रजनी बाला,पल्लवी, बबली बराड़, नीतू, सुरजीत कौर, बलवीर कौर, रंजीत राणे, आशा अग्रवाल, सतनाम सिंह, मणि धीर, इंदर जीत सिंह, चंद्रकांता, कमलजीत, भावना, कमलजीत सिंह संधु,बबली,वंशिका, पहलवान, अनमोल,प्रिया,55नम्बर वार्ड की महिला व अन्य मौजूद थे।







