जालंधर : लोक सभा चुनाव- 2024 के मद्देनज़र ज़िला प्रशासन ने अंत्र- ज़िला लगाए गए नाको, जिनकी आज ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल और एस.एस.पी.जालंधर (देहाती) अंकुर गुप्ता ने अचानक चैकिंग की ।यहाँ सतलुज दरिया के पुल पर शाहकोट में लगाए अंत्र ज़िला नाके का निरीक्षण करते हुए ज़िला चुनाव अधिकारी और एस.एस.पी. ने चैक पोस्ट के स्टाफ से बातचीत की और नगदी, शराब, नशों की आवाजाई की चैकिंग के लिए प्रबंधों का जायज़ा लिया जिससे आज़ाद, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने फ्लाईंग स्कुएड टीमों को गश्त बढ़ाने के निर्देश देने के साथ-साथ फील्ड में चौकसी बढ़ाने के लिए भी कहा जिससे नगदी, नशें या अन्य कीमती वस्तुओं के द्वारा वोटरों को प्रभावित करने की किसी भी संभावनों को रोका जा सके। उन्होंने चौकसी टीमों को रात के समय पर सख़्त नजर रखने के आदेश भी दिए।ज़िला चुनाव अधिकारी और एस.एस.पी. ने कहा कि लोक सभा चुनाव को अमन और निष्पक्ष ढंग से पूरा करने के लिए सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाने साथ-साथ उनका निरीक्षण भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आगे भी सभी नाकों विशेषकर अंत्र ज़िला नाकों की अचानक चैकिंग की जाएगी।