

जालंधर : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड नंबर 62 राज नगर बस्ती बावा खेल क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगूराल के हक मे नुक्कड़ बैठक कर प्रचार किया और लोगों को अपना और अपने सगे संबंधियों का वोट शीतल अगुराल के हक में कमल के फूल पर वोट करने के लिए कहा राकेश राठौर ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करा सकती है राकेश राठौर ने स्थानीय निवासियों को शीतल अंगूराल को विजय बनाकर वेस्ट विधानसभा का सुचारू विकास हो इसके लिए निवेदन किया इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज, भाजपा जिला जालंधर के पूर्व जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा,भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजीत सिंह राय ,अमरजीत सिंह कोहली में अन्य उपस्थित थे









