जालंधर : वेस्ट हल्के में हो रहे चुनावी का बिगुल की सियासत पूरी गरमाई हुई है आप को बता दे कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार बीबी सुरिंदर कौर का बेटा नाजायज कॉलोनी का करोबार काफी देर से कर रहा है और इसके पीछे सुरिंदर कौर का पूरा हाथ है कांग्रेस पार्टी द्वारा उतारी गई उम्मीदवार सुरेंद्र कौर की कांग्रेस पार्टी ने जिस उम्मीदवार को मैदान में उतारा है उसी उम्मीदवार के बेटे ने अपने वेस्ट हल्का में ही दर्जन से ज्यादा के करीब नाजायज कॉलोनी काटी हैं और सरकार को मोटा चूना लगाया है अगर कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार इस सीट से जीत जाती हैं तो अब इनको और नाजायज कॉलोनी काटने में आसानी हो जाएगी क्योंकि अफसर पर इनका पूरा दबाव बना रहेगा और यह और यह इसी तरह नाजायज कॉलोनी काटते रहेंगे अभी हाल ही में कुछ महीने पहले इन्होंने तिलक नगर में जिस जगह कोका-कोला कंपनी का गोदाम होता था वहां पर नाजायज कॉलोनी काटी है यह तो अभी ताजा है जो कालोनियां काट कर यह बेच चुके हैं उसका तो वेस्ट हल्का में सबको पता है यहां तक की इन्होंने कई कॉलोनी में छोटी-छोटी कोठियां भी बनाकर बेच दी गई हैं क्योंकि क्योंकि कांग्रेस की उम्मीदवार पहले से ही अपने एरिया में काउंसलर रह चुकी है उसी की शह पर भी बेटे ने अपनी मां को शरण लेकर बहुत ही फायदे लिए हैं आम आदमी पार्टी की सरकार को चाहिए कि जितनी भी कॉलोनी है इनके द्वारा काटी गई है उनकी गहराई से जांच हो और उनकी जो रजिस्ट्री हुई है उनकी भी जांच होनी चाहिए