जालंधरः धर्म के साथ-साथ समाज की सेवा में और कदम उठाते हुए गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन जालंधर की प्रबंधन समिति ने 3 दिवसीय कला और शिल्प कार्यशाला शुरू की। अध्यक्ष मोहन सिंह ढींडसा के प्रभावी नेतृत्व में प्रबंधन द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है। जो 11-12-13 जुलाई तक गुरुवार-शुक्रवार और शनिवार को चलेगा। इसी शृंखला के तहत आर्ट एवं क्राफ्ट की अनुभवी शिक्षिका श्रीमती रितु लाल को जरूरतमंद लड़कियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर बेहतर बनाने हेतु आमंत्रित किया गया। पहले दिन इस निःशुल्क कार्यशाला में लगभग 50 शिक्षार्थियों ने भाग लिया।इस अवसर पर सुरिंदर सिंह विरदी, मक्खन सिंह, जे. सचिव गुरमीत सिंह बिट्टू, बावा गाबा और जसकीरत सिंह जस्सी ने सिलाई-कढ़ाई से जुड़ी अन्य महिलाओं और लड़कियों से इस् का लाभ उठाने की अपील की।