जालंधर : विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा मॉडल करियर सेंटर के सहयोग से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां), खुर्दपुर में करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया।सेशन के दौरान, कैरियर काउंसलर भारती शर्मा ने छात्रों को जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं जैसे प्लेसमेंट कैंप, कैरियर काउंसलिंग आदि के बारे में जानकारी दी।मॉडल कैरियर सेंटर के शाह फैसल ने छात्राओं को उच्च शिक्षा के सभी विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा छात्राओं को सॉफ्ट स्किल, स्वरोजगार, कौशल विकास प्रशिक्षण, विभिन्न तकनीकी कोर्स आदि की जानकारी दी गई।सैमिनार में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों ने विभिन्न क्षेत्रों में करियर संबंधी प्रश्न भी पूछे, जिनका उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया।







