जालंधर ( एम के शर्मा ): देहाती क्राइम ब्रांच टीम ने 80 ग्राम हेरोइन व 50 हजार रुपये की ड्रग मनी सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए इंचार्ज ने कहा कि 80 ग्राम हेरोइन व 50 हजार रुपये की ड्रग मनी मिली है। जिससे पूषताश एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर कंडा, और एक एक्टिवा भी बरामद की गई है पकड़े गए आरोपी की पहचान गगन बत्रा उर्फ़ गगन पुत्र अनिल कुमार वासी न्यू बलदेव नगर रामा मंडी जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी खिलाफ थाना मकसूदां में मामला दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई शुरू करदी है।







