जालंधर : सर्किट हाउस पहुंचे रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू से जालंधर केंद्रीय विधानसभा के महामंत्री इंजीनियर चंदन रखेजा ने पंजाब सदस्यता अभियान के प्रभारी और पूर्व मंत्री पंजाब मनोरंजन कालिया के निवास पर मुलाकात की। मुलाकात में चंदन रखेजा ने रामामंडी इलाके के लोगों की आवाज़ को रवनीत बिट्टू के सामने रखा और उनके सामने कैंट रेलवे स्टेप ब्रिज बनाने के लिए ज्ञापन दिया। चंदन ने बिट्टू के सामने लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को आ रही दैनिक परेशानी का हवाला देते हुए जल्द से जल्द इसका समाधान करने का निवेदन किया और साथ ही उन्होंने रवनीत बिट्टू को जालंधर कैंट स्टेशन पर खुद आकर मौका देखने का भी निमंत्रण दिया। चंदन रखेजा ने बिट्टू से कहा कि जब भी वे कैंट स्टेशन का दौरा करने आएं तो रामामंडी मार्केट में उनका ज़ोरदार स्वागत किया जाएगा और वे खुद आकर स्टेप ब्रिज का मौका देखकर इस समस्या का हल निकालवाकर लोगों की आ रही समस्या को दूर करें। रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बहुत जल्द कैंट स्टेशन का दौरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनोरंजन कालिया जी के निवास पर सीनीयर लीडर सतीष मल्होत्रा, महामंत्री इंजीनियर चंदन रखेजा के साथ मंडल के महामंत्री गुरमीत सिंह,अशीष चोपड़ा, विनय सभरवाल, जेपी पांडे, मंजीत सिंह, गौरव चौहान, पंकज शिवा आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और बिट्टू का ज़ोरदार स्वागत किया।